Get App

2025 से पहले इन शेयरों में तूफानी तेजी, 10% तक उछला भाव; ब्रोकरेज से जानें किन पर लगाएं दांव?

Realty Stocks: रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में आज 16 दिसंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। पूर्वांकरा के शेयरों में 10% अपर सर्किट लगा। वहीं ओबेरॉय रियल्टी, प्रेस्टीज एस्टेट्स, मैक्रोटेक डेवलपर्स, DLF के शेयर 6% तक उछल गए। यहां कि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी से बढ़कर बंद हुआ। इस तेजी की वजह क्या रही? आइए जानते हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 7:02 PM
2025 से पहले इन शेयरों में तूफानी तेजी, 10% तक उछला भाव; ब्रोकरेज से जानें किन पर लगाएं दांव?
Realty Stocks: HDFC सिक्योरिटीज ने गोदरेज प्रॉपर्टीज को 3000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

Realty Stocks: रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में आज 16 दिसंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। पूर्वांकरा के शेयरों में 10% अपर सर्किट लगा। वहीं ओबेरॉय रियल्टी, प्रेस्टीज एस्टेट्स, मैक्रोटेक डेवलपर्स, DLF के शेयर 6% तक उछल गए। यहां कि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी से बढ़कर बंद हुआ। इस तेजी की वजह क्या रही? वजह है HDFC सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट। HDFC ही नहीं, पिछले कुछ हफ्तों में आप देखे तों UBS, नुवामा सहित कई ब्रोकरेज फर्मों ने रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है। इन रिपोर्ट में क्या है और 2025 के लिए यह पूरा सेक्टर कैसा लग रहा है, आइए जानते हैं-

रियल एस्टेट सेक्टर से एक बार फिर निवेशकों की उम्मीदें बढ़ रही हैं। इसके पीछे कई वजहें है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि रियल एस्टेट कंपनियों के बहुत सारे प्रोजेक्ट्स को अभी मंजूरी मिलनी बाकी है। ऐसे में 2025 में इनकी लॉन्चिंग बढ़ने वाली है। दूसरा उन्हें अगले साल ब्याज दरों में एक से अधिक बार कटौती की उम्मीद है।

अगर ऐसा होता है तो होम लोन सस्ता होगा, जिससे घरों की मांग बढ़ सकती है। इस सबको देखते हुए एक्सपर्ट्स इस सेक्टर से मीडियम से लॉन्ग टर्म में बड़ी उम्मीदें जता रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म UBS का कहना है कि रियल एस्टेट सेक्टर अपनी ग्रोथ मोमेंटम को बनाए रखेगा।

ब्रोकरेज ने कहा भारत की इस समय अधिकतर आबादी युवा है, जो इस सेक्टर के लिए अच्छी बात है। देश में शहरीकरण से तेजी हो रहा है, लोगों के पास खर्च करने लायक में इजाफा हो रहा है। साथ ही न्यूक्लियर फैमिली का भी कल्चर बढ़ रहा है और ये सब मिलकर नियम टर्म में घरों की मांग को मजबूत बनाए रखेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें