REC, PFC Shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने देश की दो बड़ी सरकारी पावर फाइनेंस कंपनियों को अपनी 'कंसेंसश बाय' लिस्ट में शामिल किया है। इनमें REC लिमिटेड और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC) शामिल हैं। ब्रोकरेज हाउस ने इन दोनों कंपनियों के शेयरों को'ओवरवेट' (Overweight) की रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनली ने REC का टारगेट 485 रुपये और PFC का टारगेट 508 रुपये तय किया है। यह इनके बुधवार के बंद भाव के मुकाबले क्रमशः 23% और 21% का संभावित रिटर्न दिखाता है।
