Get App

ऑलटाइम हाई से 40% गिरे ये 2 PSU स्टॉक्स, अब मॉर्गन स्टैनली ने दी 'Buy' रेटिंग, जानिए टारगेट प्राइस

REC, PFC Shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने देश की दो बड़ी सरकारी पावर फाइनेंस कंपनियों को अपनी 'कंसेंसश बाय' लिस्ट में शामिल किया है। इनमें REC लिमिटेड और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC) शामिल हैं। ब्रोकरेज हाउस ने इन दोनों कंपनियों के शेयरों को'ओवरवेट' (Overweight) की रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनली ने REC का टारगेट 485 रुपये और PFC का टारगेट 508 रुपये तय किया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 9:54 AM
ऑलटाइम हाई से 40% गिरे ये 2 PSU स्टॉक्स, अब मॉर्गन स्टैनली ने दी 'Buy' रेटिंग, जानिए टारगेट प्राइस
REC और PFC के शेयर पिछले 12 महीनों में 24-35% तक गिरे हैं

REC, PFC Shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने देश की दो बड़ी सरकारी पावर फाइनेंस कंपनियों को अपनी 'कंसेंसश बाय' लिस्ट में शामिल किया है। इनमें REC लिमिटेड और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC) शामिल हैं। ब्रोकरेज हाउस ने इन दोनों कंपनियों के शेयरों को'ओवरवेट' (Overweight) की रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनली ने REC का टारगेट 485 रुपये और PFC का टारगेट 508 रुपये तय किया है। यह इनके बुधवार के बंद भाव के मुकाबले क्रमशः 23% और 21% का संभावित रिटर्न दिखाता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि 2023 और 2024 के दौरान इन दोनों शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिया था, लेकिन उसके बाद पिछले नौ महीनों में इनमें गिरावट आई है। लेकिन अब ये स्टॉक्स रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो के लिहाज से बेहतर दिख रहे हैं और ये दोबारा निवेश के लिए आकर्षक बन गए हैं।

पिछले एक साल में प्रदर्शन

इस साल अब तक जहां कई NBFC स्टॉक्स में तेजी देखी गई है, वहीं REC और PFC के शेयर पिछले 12 महीनों में 24-35% तक गिरे हैं। जबकि इस दौरान सेंसेक्स 4.7% ऊपर गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें