विदेशी निवेशकों का भारत के बाजारों से चीन के बाजारों में हालिया शिफ्ट स्थायी नहीं है, क्योंकि निवेशक आखिरकार अपने पोर्टफोलियो को रीबैलेंस करेंगे। यह बात ब्रिटेन के एशमोर ग्रुप के सीईओ मार्क कॉम्ब्स ने मनीकंट्रोल ग्लोबल वेल्थ समिट 2025 में कही। एशमोर ग्रुप एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। कॉम्ब्स ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार से विदेशी फंड के आउटफ्लो में वैल्यूएशंस ने प्रमुख भूमिका निभाई, क्योंकि भारत का शेयर बाजार अपेक्षाकृत महंगा हो गया था।