Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल मेट्रो ब्रांड्स आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ा। इंट्रा-डे में यह शेयर 15 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई और दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 12.33 फीसदी की बढ़त के साथ 1266.90 रुपये के भाव (Metro Brands Share Price) पर बंद हुआ है। इसके शेयरों में तेजी क्यों आई, इसे लेकर आज मार्केट में सिर्फ एक ट्रिगर प्वाइंट था, वह ये है कि ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इसकी कवरेज शुरू की है। रेखा झुनझुनवाला की इस कंपनी में 9.6 फीसदी हिस्सेदारी है।