Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों की भारी गिरावट के बावजूद खुदरा निवेशकों के बीच इसका क्रेज कम नहीं हो पा रहा है। पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में उन्होंने इसके शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी की जबकि मार्च तिमाही में जुलाई 2024 में पहुंचे रिकॉर्ड हाई से करीब 49 फीसदी नीचे आ गया था। आज की बात करें तो टाटा मोटर्स के शेयर ग्रीन से रेड जोन में झूल रहा हैं। फिलहाल बीएसई पर यह 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 632.70 रुपये (Tata Motors Share Price) के भाव पर है जोकि रिकॉर्ड हाई से 46 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। पिछले साल 30 जुलाई 2024 को यह रिकॉर्ड हाई 1179.05 रुपये पर था और इस लेवल से करीब 54 फीसदी टूटकर यह इस महीने की शुरुआत में 7 अप्रैल 2025 को एक साल के निचले स्तर 542.55 रुपये पर आ गया था।