Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल दो स्टॉक्स का वजन बढ़ाया है। रेखा के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने किन शेयरों की खरीदारी की और किसे बेच दिया। कंपनियां हर तिमाही अपने शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा करती हैं और जिन निवेशकों की कंपनी में एक फीसदी से अधिक हिस्सेदारी होती है, SEBI के नियमों के मुताबिक उनका खुलासा करना जरूरी होता है। इन खुलासे के मुताबिक सामने आया है कि रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही में डीबी रियल्टी (DB Realty) और फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) के शेयरों की संख्या अपने पोर्टफोलियो में बढ़ाई है।