Get App

Rekha Jhunjhunwala का इन दो कंपनियों पर बढ़ा भरोसा, सितंबर तिमाही में खरीद लिए और शेयर

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल दो स्टॉक्स का वजन बढ़ाया है। रेखा के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने किन शेयरों की खरीदारी की और किसे बेच दिया। कंपनियां हर तिमाही अपने शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा करती हैं और जिन निवेशकों की कंपनी में एक फीसदी से अधिक हिस्सेदारी होती है, SEBI के नियमों के मुताबिक उनका खुलासा करना जरूरी होता है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 27, 2023 पर 11:10 AM
Rekha Jhunjhunwala का इन दो कंपनियों पर बढ़ा भरोसा, सितंबर तिमाही में खरीद लिए और शेयर
रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने सितंबर तिमाही में डीबी रियल्टी (DB Realty) और फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) के शेयरों की संख्या अपने पोर्टफोलियो में बढ़ाई है।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल दो स्टॉक्स का वजन बढ़ाया है। रेखा के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने किन शेयरों की खरीदारी की और किसे बेच दिया। कंपनियां हर तिमाही अपने शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा करती हैं और जिन निवेशकों की कंपनी में एक फीसदी से अधिक हिस्सेदारी होती है, SEBI के नियमों के मुताबिक उनका खुलासा करना जरूरी होता है। इन खुलासे के मुताबिक सामने आया है कि रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही में डीबी रियल्टी (DB Realty) और फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) के शेयरों की संख्या अपने पोर्टफोलियो में बढ़ाई है।

सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में अब डीबी रियल्टी के 1 करोड़ शेयर हैं। दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी डायनमिक्स बलवास रियल्टी (Dynamix Balwas Realty- DB Realty) में रेखा की जून तिमाही में 1.4 फीसदी हिस्सेदारी थी जो अब 0.6 फीसदी बढ़कर 2 फीसदी हो गई है। वहीं उनका कंपनी रेयर इनवेस्टमेंट की भी इसमें 2 फीसदी हिस्सेदारी है। डीबी रियल्टी के शेयरों की बात करें तो इस साल यह 67 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। जून तिमाही में यह 13 फीसदी से अधिक और सितंबर तिमाही में 122 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें