Reliance AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने सोमवार 28 अगस्त को ग्रुप की सालाना जनरल मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 10 सालों में ग्रुप की ग्रोथ, उसकी अबतक की देखी गई ग्रोथ को पीछे छोड़ देगी। अंबानी ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि आपकी कंपनी अगले दशक में अपने सभी हितधारकों के लिए जो वैल्यू बनाएगी, वह पिछले 45 सालों में बनाई गई वैल्यू से कई गुना अधिक होगा।"