Get App

Reliance AGM में बोले मुकेश अंबानी, "पिछले 45 सालों से कहीं अधिक तेज होगी अगले 10 सालों की ग्रोथ"

Reliance AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने सोमवार 28 अगस्त को ग्रुप की सालाना जनरल मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 10 सालों में ग्रुप की ग्रोथ, उसकी अबतक की देखी गई ग्रोथ को पीछे छोड़ देगी

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 28, 2023 पर 6:47 PM
Reliance AGM में बोले मुकेश अंबानी, "पिछले 45 सालों से कहीं अधिक तेज होगी अगले 10 सालों की ग्रोथ"
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने जानबूझकर ऐसे बिजनेसों को चुना है जिनकी "पेंट-अप डिमांड" है

Reliance AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने सोमवार 28 अगस्त को ग्रुप की सालाना जनरल मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 10 सालों में ग्रुप की ग्रोथ, उसकी अबतक की देखी गई ग्रोथ को पीछे छोड़ देगी। अंबानी ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि आपकी कंपनी अगले दशक में अपने सभी हितधारकों के लिए जो वैल्यू बनाएगी, वह पिछले 45 सालों में बनाई गई वैल्यू से कई गुना अधिक होगा।"

अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वैल्यू बनाने के लिए कुछ प्रमुख सिद्धांतों का ईमानदारी से पालन किया है और यह पक्का किया है यह समय के साथ और अधिक मूल्यवान होते जाए। इसमें ग्रोथ को हासिल करने में जिनसे मदद मिली, वे हैं- लगातार टिकाऊ मांग, बेहतर ग्राहक अनुभव और वैल्यू, इनोवेशन और परिवर्तनकारी टेक्नोलॉजी की शक्ति, बिजनेस और ग्लोबल मार्केट क्षमता।

उन्होंने कहा, "ये पांचों प्रतिबद्धताओं कई दशकों तक चलने वाले एक वैल्यू-क्रिएशन में बदल जाएंगी, जिसकी परिभाषा तेज ग्रोथ, अधिक रेवेन्यू, बेहतर मार्जिन और बढ़ी हुई EBITDA होगा।" अरबपति उद्योगपति ने कहा, "इससे रिलायंस के प्रत्येक बिजनेस के अर्निंग्स मल्टीपल में बढ़ोतरी होगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें