RIL Bonus Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने शेयरहोल्डर्स को आज 5 सितंबर को बोनस शेयर का तोहफा दे सकती है। कंपनी ने 29 अगस्त को सालाना आम बैठक (AGM) से पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसने शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। इस पर अंतिम फैसला 5 सितंबर को कंपनी के बोर्ड की बैठक में होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज 7 साल बाद बोनस शेयर देने की तैयारी में है। इससे पहले कंपनी ने सितंबर, 2017 में बोनस शेयर जारी किए थे।
