Get App

Reliance Industries Bonus Issue: शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए जाने पर आज होगा फैसला

Reliance Industries Bonus Share: कंपनी ने इससे पहले 2017 और 2009 में भी शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे। ने इस साल अप्रैल में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की थी। कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। 29 अगस्त को कंपनी की 47वीं सालाना आम बैठक हुई थी

Ritika Singhअपडेटेड Sep 05, 2024 पर 12:53 PM
Reliance Industries Bonus Issue: शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए जाने पर आज होगा फैसला
RIL 7 साल बाद बोनस शेयर देने की तैयारी में है।

RIL Bonus Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने शेयरहोल्डर्स को आज 5 सितंबर को बोनस शेयर का तोहफा दे सकती है। कंपनी ने 29 अगस्त को सालाना आम बैठक (AGM) से पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसने शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। इस पर अंतिम फैसला 5 सितंबर को कंपनी के बोर्ड की बैठक में होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज 7 साल बाद बोनस शेयर देने की तैयारी में है। इससे पहले कंपनी ने सितंबर, 2017 में बोनस शेयर जारी किए थे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने भी कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए 5 सितंबर की बोर्ड मीटिंग में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने पर विचार किए जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि जब रिलायंस आगे बढ़ती है तो हम अपने शेयरधारकों को भी इसका लाभ देते हैं।

पहले भी 1:1 के रेशियो में ही दिए हैं बोनस शेयर

Reliance Industries ने इससे पहले 2017, 2009 और 1997 में भी शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे। 1983 में 3:5 के रेशियो में बोनस शेयर दिए गए थे। 5 सितंबर को कंपनी के शेयर की कीमत लगभग फ्लैट लेवल पर लाल निशान में 3000 रुपये के करीब है। कंपनी का मार्केट कैप 20.47 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें