Get App

Reliance Industries के कैपिटल एक्सपेंडिचर का वित्त वर्ष 2025 से दिखेगा लाभ, शेयर प्राइस आकर्षक: JPMorgan

जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है और अभी इसे रिस्क-रिवॉर्ड के लिए लिहाज से एक आकर्षक दांव के रूप में देख रही है। इसने RIL के लिए 2,960 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 19 फीसदी की उछाल की संभावना जताता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 09, 2023 पर 6:19 PM
Reliance Industries के कैपिटल एक्सपेंडिचर का वित्त वर्ष 2025 से दिखेगा लाभ, शेयर प्राइस आकर्षक: JPMorgan
रिलायंस अपने विभिन्न बिजनेसों में करीब 3.6 लाख करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिटर पर काम कर रही है

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अपने विभिन्न बिजनेसों में वित्त वर्ष 2022 से 2024 के दौरान अपने करीब 3.6 लाख करोड़ रुपये (करीब 45 अरब डॉलर) के निवेश और कैपिटल एक्सपेंडिटर की योजना पर काम कर रही है। विदेशी फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) का कहना है कि रिलायंस के इस कैपिटल एक्सपेंडिचर का लाभ वित्त वर्ष 2025 के वित्तीय नतीजों से दिखना शुरू होगा। जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है और अभी इसे रिस्क-रिवॉर्ड के लिए लिहाज से एक आकर्षक दांव के रूप में देख रही है। इसने RIL के लिए 2,960 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 19 फीसदी की उछाल की संभावना जताता है।

JP Morgan के एनालिस्ट्स पिनाकिन पारेख और सरफराज भिमानी ने अपनी एक हालिया में एक रिपोर्ट में कहा, "कुल मिलाकर, हमें उम्मीद है कि इस साल की सालाना जनरल मीटिंग (जून/जुलाई में संभावित), जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएस) और रिलायंस रिटेल की महत्व को और बढ़ाएगा।"

रिटेल सेगमेंट में आक्रामक विस्तार

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने काफी आक्रामक तरीके से फ्लोर स्पेस जोड़े हैं और पिछले 2 सालों में यह करीब दोगुना बढ़कर 6.5 करोड़ स्क्वायर फीट पर पहुंच गया है। कंपनी ने वेयरहाउसिंग स्पेस भी जोड़ा है, कई कैटेगरी में नए ब्रांड का अधिग्रहण किया हैं और कई नई कैटेगरी और फॉर्मेट में खुद का विस्तार किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें