रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अपने विभिन्न बिजनेसों में वित्त वर्ष 2022 से 2024 के दौरान अपने करीब 3.6 लाख करोड़ रुपये (करीब 45 अरब डॉलर) के निवेश और कैपिटल एक्सपेंडिटर की योजना पर काम कर रही है। विदेशी फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) का कहना है कि रिलायंस के इस कैपिटल एक्सपेंडिचर का लाभ वित्त वर्ष 2025 के वित्तीय नतीजों से दिखना शुरू होगा। जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है और अभी इसे रिस्क-रिवॉर्ड के लिए लिहाज से एक आकर्षक दांव के रूप में देख रही है। इसने RIL के लिए 2,960 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 19 फीसदी की उछाल की संभावना जताता है।
