Get App

RIL m-cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹21 लाख करोड़ के पार, इस मार्क पर पहुंचने वाली पहली भारतीय कंपनी

Reliance Industries Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आगे और 17 प्रतिशत चढ़ सकता है। यह उम्मीद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जताई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज पर कवरेज करने वाले 35 विश्लेषकों में से 28 ने 'बाय' रेटिंग की सिफारिश की है, 5 ने 'होल्ड' कॉल दी है, जबकि 2 ने स्टॉक पर 'सेल' रेटिंग दी है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 30 प्रतिशत मजबूत हुई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 28, 2024 पर 4:12 PM
RIL m-cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹21 लाख करोड़ के पार, इस मार्क पर पहुंचने वाली पहली भारतीय कंपनी
एक दिन पहले Reliance Jio Infocomm Ltd ने घोषणा की थी कि वह अपने मोबाइल टैरिफ्स की कीमतें बढ़ाने वाली है।

Reliance Industries m-cap: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 21 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। इस मार्क पर पहुंचने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, पहली भारतीय कंपनी है। 28 जून को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बढ़त है। सुबह बीएसई पर शेयर लाल निशान में 3060.95 रुपये पर खुला। लेकिन फिर इसमें पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत तक की तेजी आई और यह 3161.45 रुपये के हाई पर पहुंच गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है।

कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3131.85 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 34 प्रतिशत मजबूत हुई है। एक दिन पहले Reliance Jio Infocomm Ltd ने घोषणा की थी कि वह अपने मोबाइल टैरिफ्स की कीमतें बढ़ाने वाली है। नए अनलिमिटेड प्लान्स 3 जुलाई से लागू होंगे।

आगे और 14% चढ़ सकता है RIL शेयर 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आगे और 14 प्रतिशत चढ़ सकता है। यह उम्मीद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जताई है। जेफरीज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 3380 रुपये से बढ़ाकर 3580 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह बीएसई पर 28 जून को शेयर के बंद भाव से 14 प्रतिशत ज्यादा है। जेफरीज की ओर से दिया गया नया टारगेट प्राइस, रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए बाजार में सबसे ज्यादा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें