स्टॉक मार्केट में बुधवार को जबर्दस्त रिकवरी आई। सेंसेक्स 1,223 अंक चढ़कर 54,647 अंक पर बंद हुआ। इसमें देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का बड़ा हाथ रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में दोपहर बाद अच्छी तेजी देखने को मिली। इससे यह 5.49 फीसदी चढ़कर 2,358.30 रुपये पर बंद हुआ। इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 83,885 करोड़ रुपये बढ़ गया।