Get App

RIL Shares: रिलायंस के शेयरों में 2% की उछाल, जियो ने बंद किया ये सस्ता प्लान

RIL Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में आज 19 अगस्त को शुरुआती कारोबार के दौरान 2% से अधिक की तेजी देखी गई। कंपनी की टेलीकॉम इकाई जियो ने अपने 1 जीबी वाले एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लानंस को बंद कर दिया है। इसके चलते कंपनी के एंट्री-लेवल टैरिफ में अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 20% की बढ़ोतरी हुई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 9:56 AM
RIL Shares: रिलायंस के शेयरों में 2% की उछाल, जियो ने बंद किया ये सस्ता प्लान
RIL Share Price: रिलायंस जियो ने अपने 1GB प्रतिदिन वाले किफायती प्रीपेड पैक्स को हटा दिया है

RIL Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में आज 19 अगस्त को शुरुआती कारोबार के दौरान 2% से अधिक की तेजी देखी गई। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी की टेलीकॉम इकाई जियो ने अपने 1 जीबी वाले एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लानंस को बंद कर दिया है। इसके चलते कंपनी के एंट्री-लेवल टैरिफ में अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 20% की बढ़ोतरी हुई है।

रिलायंस जियो ने अपने 1GB प्रतिदिन वाले किफायती प्रीपेड पैक्स को हटा दिया है। इनमें मुख्य रूप से दो प्लान शामिल थे। पहला 209 रुपये वाला प्लान, जिसमें यूजर्स को 22 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। वहीं दूसरा 249 रुपये वाला प्लान, जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था।

इनके हटने के बाद अब जियो का नया एंट्री-लेवल प्लान 299 रुपये से शुरू होगा। इसमें 1.5GB प्रतिदिन डेटा और 28 दिन की वैधता मिलेगी। इससे पहले यही पैक 249 रुपये में उपलब्ध था।

राइवल कंपनियों के बराबर हुई कीमतें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें