Reliance Share Price: मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की न्यू एनर्जी कारोबार बहुत बड़ा है। यह कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि 350 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से इसकी वैल्यू 2.36 लाख करोड़ रुपये है और यह बेंचमार्क निफ्टी (Nifty) के आधे से अधिक है। मनीकंट्रोल के एनालिसिस के मुताबिक निफ्टी 50 में 25 कंपनियों का मार्केट कैप 2.36 लाख करोड़ रुपये से कम है। निवेशकों का भरोसा देश के सबसे बड़े कांग्लोमेरेट में बढ़ रहा है। उनका यह पॉजिटिव रुझान न्यू एनर्जी यूनिट की संभावनाओं, रिटेल बिजनेस के संभावित डीमर्जर और फ्री कैश फ्लो में बढ़ोतरी के चलते है।
