Get App

तेजी से बढ़ रहा Reliance का न्यू एनर्जी बिजनेस, Nifty के 25 स्टॉक्स छूटे पीछे, ब्रोकरेज का ये है रुझान

Reliance Share Price: मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के न्यू एनर्जी कारोबार ने निफ्टी के आधे यानी 25 शेयरों को पीछे छोड़ दिया है। निवेशकों का भरोसा देश के सबसे बड़े कांग्लोमेरेट में बढ़ रहा है। जानिए ब्रोकरेज का रुझान इसे लेकर क्या है और किस बात से शेयरों को ट्रिगर मिल सकता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 16, 2024 पर 4:23 PM
तेजी से बढ़ रहा Reliance का न्यू एनर्जी बिजनेस, Nifty के 25 स्टॉक्स छूटे पीछे, ब्रोकरेज का ये है रुझान
तीसरी तिमाही के नतीजे पेश करने के बाद Reliance के चेयरमैन Mukesh Ambani ने कहा कि न्यू एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स इस साल की दूसरी छमाही में चालू होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Reliance Share Price: मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की न्यू एनर्जी कारोबार बहुत बड़ा है। यह कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि 350 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से इसकी वैल्यू 2.36 लाख करोड़ रुपये है और यह बेंचमार्क निफ्टी (Nifty) के आधे से अधिक है। मनीकंट्रोल के एनालिसिस के मुताबिक निफ्टी 50 में 25 कंपनियों का मार्केट कैप 2.36 लाख करोड़ रुपये से कम है। निवेशकों का भरोसा देश के सबसे बड़े कांग्लोमेरेट में बढ़ रहा है। उनका यह पॉजिटिव रुझान न्यू एनर्जी यूनिट की संभावनाओं, रिटेल बिजनेस के संभावित डीमर्जर और फ्री कैश फ्लो में बढ़ोतरी के चलते है।

शेयरों की बात करें तो इस हफ्ते की शुरुआत में रिलायंस का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। इससे पहले तीन वर्षों तक यह एक रेंज में ऊपर-नीचे हो रहा था। जनवरी में म्यूचुअल फंड्स ने इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई और इसके 3300 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। निफ्टी में HDFC Bank के बाद सबसे अधिक वेटेज इसी का है। एनालिस्ट्स का रुझान इस शेयर पर बुलिश बना हुआ है।

न्यू एनर्जी सेगमेंट में काफी आगे बढ़ चुकी है Reliance

DRChoksey FinServ के एमडी देवेन चोकसे का कहना है कि रिन्यूएबल्स बिजनेस में रिलायंस काफी आगे बढ़ चुकी है। जहां सरकारी कंपनियों इसे लेकर अभी दिलचस्पी ही दिखा रही हैं, रिलायंस ने ग्रीन हाइड्रोजन बनाने के लिए एक पूरा इकोसिस्टम बना लिया है। कंपनी ने सोलर पैनल बनाया और जगह-जगह सौर फार्म बनाए हैं। कंपनी की जामनगर में पोर्ट के पास मौजूदगी है। देवेन का मानना है कि कंपनी इलेक्ट्रोलाइजर प्रोसेस में संभवतः नई तकनीक को बढ़ा रही है। गोल्डमैन सैक्स और जेफरीज ने इसके न्यू एनर्जी बिजनेस को 300 रुपये से अधिक की वैल्यू एसाइन की है। सबसे कम वैल्यू नोमुरा ने फिक्स की है, 182 रुपये।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें