Reliance stock : आज हैवीवेट स्टॉक रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंक शेयरों के दम पर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने इंट्राडे में 78759 का और निफ्टी ने इंट्राडे में 23889 का रिकॉर्ड स्तर छुआ तो वहीं निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 621 अंक चढ़कर 78,674 पर बंद हुआ। निफ्टी 148 अंक चढ़कर 23,869 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 265 अंक चढ़कर 52,871 पर बंद हुआ। मिडकैप 123 अंक गिरकर 55,246 पर बंद हुआ है।
