Religare Ent Share Price: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरों ने आज जश्न मनाया और कमजोर मार्केट में भी 20 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसके शेयरों में यह तूफानी तेजी इसलिए आई क्योंकि बर्मन फैमिली ने इसकी मेजॉरिटी हिस्सेदारी हासिल कर ली है और अब वह प्रमोटर्स में शुमार हैं। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 18.97 फीसदी की बढ़त के साथ 265.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 20 फीसदी के उछाल के साथ 267.60 के अपर सर्किट पर पहुंच गया था।
