Rhetan TMT के शेयरों में आज 18 सितंबर को 11 फीसदी से अधिक की शानदार तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर BSE पर 5.68 फीसदी की बढ़त के साथ 16.93 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 17.85 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। यह टीएमटी बार्स और राउंड बार्स सहित स्ट्रक्चर्ड स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली लीडिंग कंपनियों में से एक है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,349 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 7.62 रुपये है।