RIL share : मनीकंट्रोल के दिसंबर एनालिस्ट कॉल ट्रैकर के मुताबिक भारत के सबसे बड़े कारोबारी समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL ) के शेयर मूल्य में करेक्शन के बाद पिछली तिमाही में इस स्टॉक को लेकर विश्लेषकों की धारणा में बड़ा बदलाव आया है। दिसंबर तक, ब्रोकरेज़ेज़ की ओर से RIL के लिए 33 'buy', तीन 'hold' और तीन 'sell' की सिफारिशें थीं। जबकि, एक तिमाही पहले 25 'buy', आठ 'hold' और तीन 'sell' की सिफारिशें थीं।
