Get App

RIL share price : दिग्गज एनालिस्ट RIL पर दे रहे बुलिश कॉल, CLSA ने कहा यहां से 32% तेजी की आने की उम्मीद

Analysts Call Tracker: दिसंबर तक, ब्रोकरेज़ेज़ की ओर से RIL के लिए 33 'buy', तीन 'hold' और तीन 'sell' की सिफारिशें थीं, जबकि एक तिमाही पहले 25 'buy', आठ 'hold' और तीन 'sell' की सिफारिशें थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 1:58 PM
RIL share price : दिग्गज एनालिस्ट RIL पर दे रहे बुलिश कॉल, CLSA ने कहा यहां से 32% तेजी की आने की उम्मीद
स्टॉक के प्रति नजरिए में यह बदलाव तब आया है जब आरआईएल के शेयर जुलाई के शिखर से करीब 20 फीसदी गिर गए हैं। विश्लेषक अब 2024 के इस खराब प्रदर्शन को एक अवसर के रूप में देख रहे हैं

RIL share : मनीकंट्रोल के दिसंबर एनालिस्ट कॉल ट्रैकर के मुताबिक भारत के सबसे बड़े कारोबारी समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL ) के शेयर मूल्य में करेक्शन के बाद पिछली तिमाही में इस स्टॉक को लेकर विश्लेषकों की धारणा में बड़ा बदलाव आया है। दिसंबर तक, ब्रोकरेज़ेज़ की ओर से RIL के लिए 33 'buy', तीन 'hold' और तीन 'sell' की सिफारिशें थीं। जबकि, एक तिमाही पहले 25 'buy', आठ 'hold' और तीन 'sell' की सिफारिशें थीं।

स्टॉक के प्रति नजरिए में यह बदलाव तब आया है जब आरआईएल के शेयर जुलाई के शिखर से करीब 20 फीसदी गिर गए हैं। विश्लेषक अब 2024 के इस खराब प्रदर्शन को एक अवसर के रूप में देख रहे हैं। स्टॉक आकर्षक भाव पर कारोबार कर रहा है। 2025 में स्टॉक के लिए कई ट्रिगर नजर आ रहे हैं। ऐसे में इस करेक्शन में स्टॉक में एंट्री करने का अच्छा मौका नजर आ रहा है।

ग्लोबल ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि अक्टूबर 2024 से RIL के शेयर में 15 फीसदी की गिरावट ( सेंसेक्स में 7 फीसदी की गिरावट की तुलना में) काफी ज्यादा प्रतीत हो रही है। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि शेयर अब अपने बियर-केस सिनैरियो के करीब कारोबार कर रहा है,जिसमें कम रिफाइनिंग मार्जिन, कमजोर टेलीकॉम एआरपीयू ग्रोथ और रिटेल सेक्टर में सीमित बाजार हिस्सेदारी विस्तार शामिल है। गोल्डमैन ने स्टॉक पर अपनी "BUY" रेटिंग दोहराई है और अपने लक्ष्य मूल्य को 26 फीसदी बढ़ाकर 1,595 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें