कोरोना की दूसरी लहर के कहर से जूझ रहे गुजरात के जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लगातार मरीजों और जरूरतमंदों की मदद के लिए जुटी हुई है। जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने 1000 बेड की क्षमता वाला कोरोना अस्पताल बनाने का एलान किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बातचीत की और बताया कि अगले रविवार तक 400 बेड का अस्पलात बनकर तैयार भी हो जाएगा।