उतार-चढ़ाव के बाद कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज बॉश, बीपीसीएल, आईजीएल, आईओसी और अरबिंदो फार्मा के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं मैनकाइंड, आयनॉक्स विंड, फिनिक्स मिल्स, बजाज फाइनेंस और जीएमआर एयरपोर्ट में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि ट्रेंट, बीएसई, एंजेल वन, सीडीएसएल और केफिन में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि डालमिया भारत, नायका, टाटा स्टील, वोडाफोन आइडिया और ऑयल इंडिया में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने बीपीसीएल, नेस्ले इंडिया, कोफोर्ज और वेस्ट कोस्ट पेपर्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
