RR Kabel Share Price: मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी आरआर कबेल के शेयर 18 फीसदी से अधिक उछल गए। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 64 फीसदी और रेवेन्यू 26 फीसदी से अधिक बढ़ा तो निवेशकों के बीच इस शेयर को खरीदने की होड़ मच गई। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 18.66 फीसदी उछलकर 1217.00 रुपये पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 13.10 फीसदी के उछाल के साथ 1160.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।