विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट आ रही है। रुपये की कमजोरी का सीधा असर फॉरेक्स पर पड़ रहा है। रिजर्व बैंक को रुपये की गिरावट को थामने पर ज्यादा डॉलर खर्च करने पड़ रहे हैं। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 दिसंबर को 8.48 अरब डॉलर घटकर 644.39 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.99 अरब डॉलर घटकर 652.87 अरब डॉलर हो गया था। यह छह महीने का सबसे कम स्तर था। भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है।