Indian Bond Market: भारतीय कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट छह साल में दोगुना हो जाएगा। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स के मुताबिक अभी बॉन्ड मार्केट का साइज 43 लाख करोड़ रुपये है और वित्त वर्ष 2030 तक यह यह बढ़कर 100-120 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा। क्रिसिल रेटिंग्स के सीनियर डायरेक्टर सोमासेखर वेमुरी के मुताबिक ऐसे समय में जब इंफ्रा और कॉरपोरेट सेक्टर्स में कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ रहा है, बॉन्ड निवेशकों के लिए इंफ्रा सेक्टर आकर्षक बन रहा है और मजबूत रिटेल क्रेडिट ग्रोथ बॉन्ड सप्लाई को बढ़ावा दे सकती है। परिवारों की बढ़ती बचत से इसकी मांग मजबूत हो सकती है। रेटिंग एजेंसी के मुताबिक इसे चार अहम फैक्टर्स से सपोर्ट मिलेगा। इसमें से तीन फैक्टर्स सप्लाई साइड से हैं और एक फैक्टर डिमांड साइड से है। यहां इन सभी फैक्टर्स के बारे में जानकारी दी जा रही है।