New Stocks Entries in F&O: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 13 नवंबर को बताया कि 29 नवंबर से 45 शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। इनमें लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC), अदाणी ग्रीन एनर्जी, नायका, पेटीएम, यस बैंक, जोमैटो आदि प्रमुख हैं। इस सिलसिले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में कहा गया है, ' सदस्यों को यह जानकारी दी जाती है कि सेबी की तरफ से 30 अगस्त 2024 को जारी सर्कुलर के तहत तय की गई चुनाव प्रक्रिया के आधार पर 45 और शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे।'