Get App

वायदा में हुई 45 शेयरों की एंट्री, 29 नवंबर से इनमें फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट लागू होंगे, देखें पूरी लिस्ट

New Entries in F&O: F&O ट्रेडर्स के लिए शेयर बाजार में मौके बढ़ने वाले हैं। NSE ने बुधवार 13 नवंबर को बताया कि 29 नवंबर से 45 नये शेयरों की F&O में एंट्री होगी। ये सारे शेयर्स फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिन नये शेयरों की F&O में एंट्री होने जा रही है उसमें LIC, अदाणी ग्रीन एनर्जी, यस बैंक, जोमैटो, नायका, पेटीएम जैसे दिग्गज स्टॉक्स भी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 10:04 AM
वायदा में हुई 45 शेयरों की एंट्री, 29 नवंबर से इनमें फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट लागू होंगे, देखें पूरी लिस्ट
इस सिलसिले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने सर्कुलर जारी किया है।

New Stocks Entries in F&O:  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 13 नवंबर को बताया कि 29 नवंबर से 45 शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। इनमें लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC), अदाणी ग्रीन एनर्जी, नायका, पेटीएम, यस बैंक, जोमैटो आदि प्रमुख हैं। इस सिलसिले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में कहा गया है, ' सदस्यों को यह जानकारी दी जाती है कि सेबी की तरफ से 30 अगस्त 2024 को जारी सर्कुलर के तहत तय की गई चुनाव प्रक्रिया के आधार पर 45 और शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे।'

हम आपको यहां उन 45 कंपनियों की लिस्ट पेश कर रहे हैं, जिनमें फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स होंगे।

1. एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड

2. अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

3. एंजेल वन लिमिटेड

4. एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें