Get App

सिस्टम में नकदी बढ़ाने के लिए RBI खरीद सकता है 18 अरब डॉलर के बॉन्ड्स: ICICI Bank

सिस्टम में नकदी में हाल में हुई बढ़त से फंडिंग दरों में गिरावट आई है। ऐसे में 5 साल और उससे कम समय में परिपक्व होने वाले नोटों (बॉन्ड) में तेजी की गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि 5 साल की यील्ड गिरकर 6.8 फीसदी के स्तर पर आ सकती है, जबकि एक साल के ट्रेजरी बिल में 6.75 फीसजी तक की गिरावट आ सकती है। उन्होंने कहा कि 10 साल के बॉन्ड में अब तेजी की ज्यादा गुंजाइश नहीं है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 25, 2023 पर 1:37 PM
सिस्टम में नकदी बढ़ाने के लिए RBI खरीद सकता है 18 अरब डॉलर के बॉन्ड्स: ICICI Bank
10 साल के बॉन्ड में अब तेजी की ज्यादा गुंजाइश नहीं है क्योंकि ब्याज दरें चरम पर पहुंच गई लगती हैं, अब इनमें और बढ़त की उम्मीद नहीं है

मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के ग्लोबल मार्केट सेल्स, ट्रेंडिंग एंड रिसर्च ग्रुप हेड बी. प्रसन्ना (B.Prasanna) ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कहा है कि भारतीय रिज़र्व बैंक इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में नकद आरक्षित अनुपात (cash reserve ratio) में 0.50 अंक की कटौती कर सकता है। इसके साथ ही आरबीआई बैंकिंग सिस्टम में तरलता को मौजूदा स्तरों पर बनाए रखने के लिए दिसंबर तिमाही में बॉन्ड खरीदना भी शुरू कर सकता है।

सिस्टम में सही स्तर पर तरलता बनाए रखने को लिए आरबीआई खरीदेगा बॉन्ड

भारत के टॉप बैंकरों में शामिल बी. प्रसन्ना ने इस बातचीत में आगे कहा कि बैंकिंग तरलता को फिर से सही स्तर पर लाने के लिए भारत का केंद्रीय बैंक 1.5 ट्रिलियन रुपये (18 अरब डॉलर) के सरकारी बॉन्ड खरीद सकता है। साल के अंत में होने वाले राज्य चुनावों को देखते हुए राज्य और केंद्र की तरफ खर्च बढ़ने के कारण सिस्टम से पैसा निकल सकता है। ऐसे में बैंकिंग सिस्टम में तरलता कम हो सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सिस्टम में सही स्तर पर तरलता बनाए रखने को लिए आरबीआई बॉन्ड खरीद सकता है।

चुनावी मौसम में बढ़ेगी नकदी की मांग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें