मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के ग्लोबल मार्केट सेल्स, ट्रेंडिंग एंड रिसर्च ग्रुप हेड बी. प्रसन्ना (B.Prasanna) ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कहा है कि भारतीय रिज़र्व बैंक इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में नकद आरक्षित अनुपात (cash reserve ratio) में 0.50 अंक की कटौती कर सकता है। इसके साथ ही आरबीआई बैंकिंग सिस्टम में तरलता को मौजूदा स्तरों पर बनाए रखने के लिए दिसंबर तिमाही में बॉन्ड खरीदना भी शुरू कर सकता है।