डॉलर के मुकाबले रुपया आज 78 के पार जाते हुए रिकॉर्ड लो पर बंद हुआ है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और मजबूत डॉलर रुपए पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 78.14 के स्तर पर खुला था। खुलने को बाद इसमें और कमजोरी आती दिखी और ये 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ 78.28 के स्तर तक जाता दिखा। हालांकि आरबीआई के दखल के बाद रुपए की हालत कुछ सुधरी। कारोबर के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 78.04 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि जानकारों का मानना है कि रुपया दूसरे इमर्जिंग देशों के मुकाबले अब भी मजबूत है, लेकिन ये भी माना जा रहा है कि एक डॉलर का भाव 79 रुपए तक फिसल सकता है।