डॉलर के मुकाबले रुपया आज नए रिकॉर्ड लो पर जाता नजर आया है। डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया और 28 पैसे कमजोर होकर 78.28 पर खुला है। फिलहाल अभी ये ये 78.15 के आसपास दिख रहा है। अमेरिका में महंगाई पिछले 40 साल के शिखर पर पहुंच गई है। अमेरिका में महंगाई के सालाना आधार पर 8.6 फीसदी पर पहुंचने के साथ ही पिछले हफ्ते डॉलर इंडेक्स में और बढ़त आती दिखी है। डॉलर इंडेक्स 104 का स्तर पार कर गया है। इसके साथ ही यूएस 10 ईयर बेंच मार्क बॉन्ड यील्ड 3.15 का स्तर पार कर गई है। डॉलर के मुकाबले जापानी येन और यूरो पर रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए हैं। ECB द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 के इकोनॉमिक ग्रोथ अनुमान को घटाने से भी यूरो में गिरावट देखने को मिली है।