Get App

डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल मजबूत, 79.57 के स्तर पर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ होती नजर आई। डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 8 पैसे मजबूत होकर 79.64 के स्तर पर खुला

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2022 पर 6:23 PM
डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल मजबूत, 79.57 के स्तर पर हुआ बंद
वहीं कल यानी गुरुवार को रुपया 79.71 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.52 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 79.63 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Rupee Vs Doller: रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 79.57 के स्तर पर बंद हुआ है। 

Rupee Open- डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ होती नजर आई। डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 8 पैसे मजबूत होकर 79.64 के स्तर पर खुला। वहीं कल यानी गुरुवार को रुपया 79.71 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.52 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 79.63 के स्तर पर नजर आ रहा है।

इस बीच US फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने अपने बयान में कहा है कि महंगाई पर लगाम लगाना हमारी प्राथमिकता है। मंहगाई को 2% तक लाना हमारा लक्ष्य है। इधर ECB ने ब्याज दरों में 75 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है। ECB ने लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। आगे भी इंट्रेस्ट रेट बढ़ने की उम्मीद है। इस साल महंगाई को 8.1% तक सीमित करने का लक्ष्य है। महंगाई दर 2023 तक 5.5% पर लाने का लक्ष्य है। 2024 तक महंगाई दर 2.3% तक लाने का लक्ष्य है। मंहगाई की सबसे बड़ी वजह एनर्जी सप्लाई की समस्या है।

यूरो जोन का GDP ग्रोथ अनुमान 2022 में 3.1% है जबकि 2023 में 0.9% रहने का अनुमान किया गया है। वहीं 024 में GDP ग्रोथ 1.9% तक का अनुमान किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें