Get App

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, 26 पैसे बढ़कर 82.95 पर हुआ बंद

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले दूसरे एशियाई करेंसी में बढ़त देखने को मिली। फिलीपींस पेसो में 0.24 फीसदी, थाई बात में 0.21 फीसदी, सिंगापुर डॉलर और साउथ कोरिया में 0.13 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं जापानी येन और मलेशिया रिग्गिंत में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2023 पर 5:14 PM
Rupee Vs Dollar:  डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, 26 पैसे बढ़कर 82.95  पर हुआ बंद
बता दें कि गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.21 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।

Rupee Vs Dollar:  डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे मजबूत होकर 82.95  के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे मजबूत होकर 83.14 के स्तर पर खुला था।। वहीं कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.21 के स्तर पर बंद हुआ। फिलहाल 11.28 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 83.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 83.18 पर है जबकि डे लो 83.14 पर है।

फिलहाल डॉलर इंडेक्स 104.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स का डे हाई 105.07 पर है जबकि डे लो 104.79 पर है। वहीं शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स 105.06 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 0.2 6फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

बता दें कि गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.21 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था। जानकारों का कहना है कि वैश्विक मोर्चे पर कई नकारात्मक संकेत होने के बावजूद, भारतीय रुपया 83.20 अंक के करीब रहने में कामयाब रहा, शायद इसलिए कि आरबीआई के ऑनशोर और ऑफशोर में छोटे लेकिन नियमित हस्तक्षेप ने इसे अब तक के सबसे निचले स्तर से अधिक मूल्यह्रास नहीं करने में मदद की।

WTI क्रूड में लगातार 9 सत्रों की बढ़त और ब्रेंट में लगातार 7 सत्रों की बढ़त के बाद कच्चे तेल के वायदा भाव में गुरुवार को हालिया तेजी से कुछ सुधार देखा गया। कच्चे तेल का उबाल थोड़ा ठंडा पड़ा । मजबूत डॉलर से भाव 1% फिसलकर 90 डॉलर के नीचे आए है। वहीं सोने में फ्लैट कारोबार कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें