Get App

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये की पकड़ हुई मजबूत, 85.09 के स्तर पर हुआ बंद

Rupee Vs Dollar: डॉलर में कमजोरी और सकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों के कारण सोमवार (26 मई) को डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। रुपया आज 40 पैसे बढ़कर 85.05 पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 26, 2025 पर 4:18 PM
Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये की पकड़ हुई मजबूत,  85.09 के स्तर पर हुआ बंद
फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि विदेशी फंडों के प्रवाह और RBI द्वारा वित्त वर्ष 2025 से सरकार को मिल रहे डिविडेंड अमाउंट के ऐलान से भी रुपये को मजबूती मिली है।

Rupee Vs Dollar:  डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ हंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे मजबूत होकर  85.09 के स्तर पर बंद हुआ। गौरतलब हो कि  डॉलर में कमजोरी और सकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों के कारण सोमवार (26 मई) को डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। रुपया आज 40 पैसे बढ़कर 85.05 पर पहुंच गया।दोपहर 12: 33 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 45 पैसे मजबूत होकर 84.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि विदेशी फंडों के प्रवाह और RBI द्वारा वित्त वर्ष 2025 से सरकार को मिल रहे डिविडेंड अमाउंट के ऐलान से भी रुपये को मजबूती मिली है। इसके अलावा, जानकारों का कहना है कि मार्केट पार्टिसिपेट को अप्रैल के इंडस्ट्रियल एंड मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्शन डाटा और Q1 जीडीपी आंकड़े का भी इंतजार है।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज बाजार में रुपया 85.02 पर खुला और 84.98 तक मजबूत हुआ। इसके बाद शुरुआती कारोबार में रुपया 85.05 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 40 पैसे की तीव्र बढ़त को दर्शाता है।

शुक्रवार (24 मई) को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 50 पैसे बढ़कर 85.45 पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें