Get App

Stocks to SELL: 45% गिर सकता है इस सरकारी कंपनी का शेयर, Kotak ने दी तुरंत बेचने की सलाह

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के शेयर बुधवार, 4 अक्टूबर को दबाव में रहे और एनएसई पर करीब 2.67 फीसदी टूटकर 89.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। दरअसल घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में SAIL की रेटिंग को घटाकर 'सेल (बेचें)' कर दिया है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 04, 2023 पर 11:03 PM
Stocks to SELL: 45% गिर सकता है इस सरकारी कंपनी का शेयर, Kotak ने दी तुरंत बेचने की सलाह
पिछले एक महीने में SAIL के स्टॉक में 12% से अधिक की गिरावट आई है

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के शेयर बुधवार, 4 अक्टूबर को दबाव में रहे और एनएसई पर करीब 2.67 फीसदी टूटकर 89.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। दरअसल घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में SAIL की रेटिंग को घटाकर 'सेल (बेचें)' कर दिया है। इसी के बाद कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आई। कोटक ने कहा कि SAIL कच्चे माल की कीमतों में उछाल के कारण चुनौती का सामना कर रही है। इसे देखते हुए इसने स्टॉक को 50 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसकी कीमतों में मौजूदा स्तर से करीब 45 फीसदी की गिरावट का संकेत है।

पिछले एक महीने में SAIL के स्टॉक में 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों कोकरीब 8.5 फीसदी का रिटर्न दिया है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि SAIL का मुख्य बिजनेस स्टील का है, जो एक तरह से उच्च लागत और कम मार्जिन वाला बिजनेस है। इस कोकिंग कोल की कीमतें बढ़ रही है, जो स्टील बिजनेस के लिए काफी अहम है। ब्रोकरेज ने कहा कि खासतौर से स्पॉट कोकिंग कोयले की कीमतों में इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के औसतन 36 प्रतिशत की तेजी आई है। इससे SAIL की कमाई में आगे चलकर बड़ी गिरावट का जोखिम बनता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें