स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के शेयर बुधवार, 4 अक्टूबर को दबाव में रहे और एनएसई पर करीब 2.67 फीसदी टूटकर 89.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। दरअसल घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में SAIL की रेटिंग को घटाकर 'सेल (बेचें)' कर दिया है। इसी के बाद कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आई। कोटक ने कहा कि SAIL कच्चे माल की कीमतों में उछाल के कारण चुनौती का सामना कर रही है। इसे देखते हुए इसने स्टॉक को 50 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसकी कीमतों में मौजूदा स्तर से करीब 45 फीसदी की गिरावट का संकेत है।
