शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अगर कोई स्टॉक सिर्फ 13 महीनों में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दे तो आपको कैसा लगेगा? संभवत: आपको उस शेयर में निवेश का मौका चूक जाने का मलाल होगा। हम बात कर रहे हैं Sakar Healthcare की। इस कंपनी के शेयर का प्राइस पिछले साल 8 जुलाई को 163 रुपये था। 4 अगस्त, 2023 को यह शेयर 324 रुपये पर बंद हुआ। इसने सिर्फ 13 महीनों में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। पिछले छह महीनों में यह शेयर 40 फीसदी चढ़ा है। 4 अगस्त को इस स्टॉक का नाम तब सुर्खियों में आ गया, जब इसके शेयरों में 20 फीसदी उछाल के बाद अपर सर्किट लग गया। इसकी वजह टाटा हेल्थकेयर फंड के इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की खबर है। खबर है कि Tata Healthcare Fund ने साकार हेल्थकेयर में 10.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। 4 अगस्त से पहले इस कंपनी के बारे में कम ही बातें होती थीं।