ब्रांडेड होटल ओनरशिप और एसेट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म साम्ही होटल्स () के शेयरों की पिछले महीने घरेलू मार्केट में एंट्री हुई है। आईपीओ निवेशक इस समय करीब 24 फीसदी मुनाफे में हैं। हालांकि इसके शेयर रिकॉर्ड हाई से करीब 9 फीसदी फिसल चुके हैं। अब ऐसे में आईपीओ निवेशकों की पूरी निगाहें कंपनी की वित्तीय सेहत पर है। पिछले तीन वित्त वर्षों से इसका घाटा लगातार कम हो रहा है और कंपनी के एमडी आशीष जखानवाला का कहना है कि इस वित्त वर्ष के आखिरी तक यह मुनाफे में आ जाएगी। दिसंबर तिमाही तक यह फ्री कैश फ्लो जेनेरेट करने लगेगी।