मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सउदी अरामको रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर (Reliance New Energy Solar) में निवेश की तलाश में है। बता दें कि इससे पहले रिलायंस औरसउदी अरामको ने रिलायंस के ऑयल टू केमिकल (O2C) कारोबार में 15 अरब डॉलर की निवेश योजना को खत्म करने का एलान किया था।