Get App

120 रुपये का शेयर ₹228 पर हुआ लिस्ट, मिला 90% मुनाफा, IPO निवेशक हुए मालामाल

Sawaliya Food IPO Listings: सवालिया फूड प्रोडक्ट्स के शेयरों ने गुरुवार 14 अगस्त को शेयर बाजार में धमाकेदार तरीके से एंट्री की। कंपनी के शेयर NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर 228 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से 90 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 10:42 AM
120 रुपये का शेयर ₹228 पर हुआ लिस्ट, मिला 90% मुनाफा, IPO निवेशक हुए मालामाल
Sawaliya Food IPO Listings: सवालिया फूड प्रोडक्ट्स का IPO 7 अगस्त से 11 अगस्त तक बोली के लिए खुला था

Sawaliya Food IPO Listings: सवालिया फूड प्रोडक्ट्स के शेयरों ने गुरुवार 14 अगस्त को शेयर बाजार में धमाकेदार तरीके से एंट्री की। कंपनी के शेयर NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर 228 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से 90 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। इस तरह आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 90 प्रतिशत का मुनाफा मिला है।

यह लिस्टिंग प्रीमियम ग्रे मार्केट के अनुमानों से भी काफी अधिक रहा। Investorgain के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के शेयर लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में 150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो इसके IPO प्राइस से करीब 25% का प्रीमियम था। ।

IPO में जबरदस्त रिस्पॉन्स

सवालिया फूड प्रोडक्ट्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 7 अगस्त से 11 अगस्त तक बोली के लिए खुला था। आईपीओ का साइज 34.83 करोड़ रुपये था। इस आईपीओ को निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिला और आखिरी दिन तक यह 13 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ में 26.03 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स राघव सोनी व उनकी पत्नी प्रिया सोनी की ओर से 3 लाख शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल शामिल था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें