Sawaliya Food IPO Listings: सवालिया फूड प्रोडक्ट्स के शेयरों ने गुरुवार 14 अगस्त को शेयर बाजार में धमाकेदार तरीके से एंट्री की। कंपनी के शेयर NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर 228 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से 90 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। इस तरह आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 90 प्रतिशत का मुनाफा मिला है।
