स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) अगले 5 साल में दुनिया के टॉप 10 बैंकों की लिस्ट में शामिल होगा। बैंक के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने यह कहा है। उन्होंने कहा कि मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से एसबीआई दुनिया के टॉप 10 बैंकों का हिस्सा बनेगा। उन्होंने कहा कि यह हमारा लॉन्ग टर्म ऑब्जेक्टिव है। उन्होंने बैंक के क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) की लिस्टिंग के मौके पर ये बातें कहीं।