Get App

SBI अगले 5 साल में दुनिया के टॉप 10 बैंकों में शामिल होगा, चेयरमैन सीएस शेट्टी ने बताया प्लान

CS Shetty : एसबीआई के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने कहा कि मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से एसबीआई दुनिया के टॉप 10 बैंकों का हिस्सा बनेगा। उन्होंने बैंक के क्यूआईपी इश्यू की सफलता पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि हमें क्यूआईपी में निवेशकों का इतना ज्यादा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद नहीं थी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 2:24 PM
SBI अगले 5 साल में दुनिया के टॉप 10 बैंकों में शामिल होगा, चेयरमैन सीएस शेट्टी ने बताया प्लान
SBI के शेयरों में 23 जुलाई को मामूली तेजी दिखी। 2 बजे शेयर का भाव 0.19 फीसदी चढ़कर 816 रुपये चल रहा था।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) अगले 5 साल में दुनिया के टॉप 10 बैंकों की लिस्ट में शामिल होगा। बैंक के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने यह कहा है। उन्होंने कहा कि मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से एसबीआई दुनिया के टॉप 10 बैंकों का हिस्सा बनेगा। उन्होंने कहा कि यह हमारा लॉन्ग टर्म ऑब्जेक्टिव है। उन्होंने बैंक के क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) की लिस्टिंग के मौके पर ये बातें कहीं।

एसबीआई चेयरमैन ने क्यूआईपी की सफलता पर जताई खुशी

शेट्टी ने कहा कि हमें NSE से पता चला है कि यह न सिर्फ सबसे बड़ा QIP है बल्कि यह इंडियन मार्केट का अब तक का सबसे बड़ा इक्विटी इश्यू है। बैंक ने 25,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह क्यूआईपी पेश किया था। लेकिन, इसकी डिमांड चार गुनी रही। कुल डिमांड में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 64.3 फीसदी रही। इससे पता चलता है कि इंडियन इकोनॉमी और इंडिया की ग्रोथ स्टोरी में विदेशी इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बनी हुई है।

एसबीआई के क्यूआईपी में निवेशकों का रिस्पॉन्स उम्मीद से ज्यादा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें