Get App

SBI QIP: ₹25000 करोड़ के इश्यू में सबसे अधिक शेयर मिले LIC को, इन्हें भी हुआ अलॉटमेंट

SBI QIP: पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू के तहत सबसे अधिक शेयर देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC को मिले हैं। जानिए एसबीआई के ₹25000 करोड़ के क्यूआईपी इश्यू के तहत किस भाव पर शेयर जारी हुए हैं और एलआईसी को कितने शेयर मिले हैं?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 8:01 AM
SBI QIP: ₹25000 करोड़ के इश्यू में सबसे अधिक शेयर मिले LIC को, इन्हें भी हुआ अलॉटमेंट
SBI QIP: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी ने पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के सबसे बड़े क्यूआईपी इश्यू के तहत सबसे अधिक शेयर हासिल किए।

SBI QIP: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के सबसे बड़े क्यूआईपी इश्यू के तहत सबसे अधिक शेयर हासिल किए। एसबीआई ने सोमवार 21 जुलाई की रात को एक्सचेंज फाइलिंग में शेयरों के अलॉटमेंट की सूची जारी की। इससे खुलासा हुआ कि ₹25000 करोड़ के इश्यू के तहत सबसे अधिक करीब 20% शेयर एलआईसी को जारी हुए हैं। ये शेयर प्रति शेयर ₹817 के भाव पर जारी हुए हैं। वहीं सोमवार को बीएसई पर शेयर 0.11% की मामूली बढ़त के साथ ₹824.20 के भाव (SBI Share Price) पर बंद हुआ था।

LIC के पास पहले से ही हैं SBI के ढेरों शेयर

एसबीआई ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो खुलासा किया है, उसके मुताबिक क्यूआईपी इश्यू के तहत ₹25000 करोड़ के क्यूआईपी के तहत 20% हिस्सा एलआईसी को मिला है। कई स्कीमों के तहत एलआईसी को ₹5000 करोड़ के शेयर मिले हैं। ऐसा नहीं है कि पहली बार एलआईसी ने अपने पोर्टफोलियो में एसबीआई के शेयरों को रखा है। बल्कि जून 2025 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से एसबीआई में एलआईसी की हिस्सेदारी 9.2% है। अब क्यूआईपी के जरिए एलआईसी की हिस्सेदारी और बढ़ गई है।

SBI QIP के तहत करीब 50% शेयर पांच को अलॉट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें