Trade Spotlight : बाजार में तेज रैली जारी रहने और मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडीकेटर) के डेली के साथ ही वीकली चार्ट पर ओवरबॉट जोन में पहुंचने से बाजार ओवरबॉट नजर आ रहा है। इससे संकेत मिल रहा है कि शॉर्ट टर्म में किसी प्रकार का पुलबैक या कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। लेकिन तेजी अभी भी बनी हुई है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी कंसोलीडेशन के बाद बाजार में फिर तेजी आने के संकेत कायम हैं।