Get App

Trade Spotlight : एसबीआई, जेनसर टेक्नोलॉजीज और ग्रेफाइट इंडिया में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति

Trade Spotlight : पिछले कारोबारी दिन जिन शेयरों ने बाजार की तेजी में जोरदार तरीके से भाग लिया और बेंचमार्क और ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया उनमें भारतीय स्टेट बैंक, जेनसर टेक्नोलॉजीज और ग्रेफाइट इंडिया शामिल हैं। भारतीय स्टेट बैंक 4 फीसदी की बढ़त के साथ 648 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2023 पर 10:19 AM
Trade Spotlight : एसबीआई, जेनसर टेक्नोलॉजीज और ग्रेफाइट इंडिया में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति
Trade Spotlight : एसबीआई में वीकली चार्ट पर मजबूत वॉल्यूम के साथ कई टचप्वाइंट से सटी डाउनवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से एक मजबूत ब्रेकआउट देखने को मिला जो स्टॉक में पॉजिटिव रुझान का संकेत है

Trade Spotlight : बाजार में तेज रैली जारी रहने और मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडीकेटर) के डेली के साथ ही वीकली चार्ट पर ओवरबॉट जोन में पहुंचने से बाजार ओवरबॉट नजर आ रहा है। इससे संकेत मिल रहा है कि शॉर्ट टर्म में किसी प्रकार का पुलबैक या कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। लेकिन तेजी अभी भी बनी हुई है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी कंसोलीडेशन के बाद बाजार में फिर तेजी आने के संकेत कायम हैं।

15 दिसंबर को, निफ्टी 50 इंडेक्स 274 अंक या 1.3 फीसदी उछलकर 21,457 पर पहुंच गया। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 970 अंक या 1.4 फीसदी बढ़कर 71,484 पर पहुंच गया। हालांकि, मिड और स्मॉलकैप ने सेंसेक्स-निफ्टी की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.1 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी ऊपर बंद हुए थे।

पिछले कारोबारी दिन जिन शेयरों ने बाजार की तेजी में जोरदार तरीके से भाग लिया और बेंचमार्क और ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया उनमें भारतीय स्टेट बैंक, जेनसर टेक्नोलॉजीज और ग्रेफाइट इंडिया शामिल हैं। भारतीय स्टेट बैंक 4 फीसदी की बढ़त के साथ 648 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ और पिछले साल दिसंबर के अपने पिछले रिकॉर्ड हाई को पार करने के बाद, मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

ज़ेंसर टेक्नोलॉजीज में भी वीकली चार्ट पर फॉलिंग रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट देखने को मिला। डेली चार्ट पर ये स्टॉक 11 फीसदी चढ़कर काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ 594 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर बंद हुआ। स्टॉक ने अपने सभी मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200-डे ईएमए - एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर कारोबार किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें