Austral Coke and Projects : सेबी (Sebi) ने ऑस्ट्रल कोक एंड प्रोजेक्ट्स (Austral Coke and Projects Ltd) और चार अन्य पर सिक्योरिटीज मार्केट (securities market) से छह महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। यह कार्रवाई IPO से मिली धनराशि को गलत तरीके से एक प्रमोटर ग्रुप एंटिटी को हस्तांतरित करने के मामले में की गई है। सेबी के एक आदेश के मुताबिक, कंपनी को IPO से मिली 29.42 करोड़ रुपये की धनराशि को एक साल के भीतर कंपनी में वापस लाने के लिए कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए हैं। कंपनी के मौजूदा डायरेक्टर्स से इस आदेश के कंप्लायंस में उचित कदम उठाने के लिए कह दिया गया है।