Get App

SEBI के बोर्ड की 18 जून को होगी बैठक, इन फैसलों का रिटेल इनवेस्टर्स पर भी पड़ेगा असर

SEBI Board Meeting,: सेबी ने REITs और InvITS के नियमों में भी बदलाव का प्रस्ताव तैयार किया है। इससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस बढ़ेगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिट्स और इनविट्स को अब तक इनवेस्टर्स का ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 24, 2025 पर 9:54 AM
SEBI के बोर्ड की 18 जून को होगी बैठक, इन फैसलों का रिटेल इनवेस्टर्स पर भी पड़ेगा असर
सेबी की बैठक में क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस को एक्सचेंजों से अलग (demerger) करने के प्रस्तााव पर भी फैसला हो सकता है।

सेबी के बोर्ड की बैठक 18 जून को होने वाली है। इसमें ऐसे कई प्रस्ताव पर फैसले होने की उम्मीद है जिनका असर रिटेल इनवेस्टर्स पर भी पड़ेगा। कुछ प्रस्तावों के ड्राफ्ट को हाल में मार्केट रेगुलेटर ने इश्यू किया था। इन पर लोगों की राय मांगी गई थी। अभी मीटिंग में करीब तीन हफ्ते का समय है। इस दौरान मीटिंग का एजेंडा फाइनल हो जाने की उम्मीद है।

REITs और InvITs को मिल सकता है इक्विटी का दर्जा

सेबी का बोर्ड Real Estate Investment Trusts (REITs) और Infrastructure Investment Trusts (InvITs) के बारे में अहम फैसला ले सकता है। इन्हें इक्विटी का दर्जा मिल सकता है। पिछले काफी समय से यह इंडस्ट्री की प्रमुख मांग रही है। अगर सेबी से REITs और InvITs को इक्विटी का दर्जा मिल जाता है तो इन्हें शेयरों के सूचकांकों में शामिल किया जा सकेगा। एक दूसरी मांग REITs और InvITs में म्यूचुअल फंडों के ज्यादा निवेश की इजाजत देने से जुड़ी है। सेबी ने इस बारे में जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसमें REITs और InvITs में इक्विटी फंडों की नेट एसेट वैल्यू मौजूदा 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने की बात कही गई है।

 रिट्स और इनविट्स के नियमों में भी बदलाव हो सकता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें