सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) पर कांग्रेस पार्टी ने नया हमला बोला है। पार्टी ने आरोप लगाया कि माधबी पुरी बुच ने SEBI में रहते हुए न केवल लिस्टेड सिक्योरिटीज में 36.9 करोड़ रुपये की ट्रेडिंग की, बल्कि उन्होंने चाइनजीज फंड्स में भी निवेश किया। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेडा ने शनिवार 14 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ये आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि माधबी बुच ने ये निवेश 2017 से 2023 के बीच किए।