कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI कुछ नए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड लेकर आया है। ये स्टैंडर्ड रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शंस (RPT) के लिए मंजूरी हासिल करते वक्त लिस्टेड एंटिटीज की ओर से ऑडिट कमेटी और शेयरहोल्डर्स को दी जाने जाने वाली मिनिमम जानकारी के लिए हैं। 3 उद्योग संघों- एसोचैम, CII और FICCI के रिप्रेजेंटेटिव्स वाले इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स फोरम (ISF) ने SEBI के परामर्श से ये स्टैंडर्ड तैयार किए हैं।