सेबी 3-4 आईपीओ एडवायजरी फर्मों की गतिविधियों की जांच कर रहा है। ये फर्में स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज (एसएमई) सेगमेंट में एक्टिव हैं। सेबी को शिकायतें मिली थीं कि अनरजिस्टर्ड एनटिटीज आईपीओ के लिए रिस्पॉन्स बढ़ाने में कंपनियों की मदद कर रही हैं। वे कंपनियों को शानदार लिस्टिंग गेंस का भी आश्वासन दे रही थीं। इसके बाद सेबी ने जांच शुरू की। इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि सेबी ऐसे 3-4 एडवायजरी फर्मों की गतिविधियों की जांच कर रहा है, जो मुंबई या अहमदाबाद के हैं। ये सभी एसएमई आईपीओ सेगमेंट में सक्रिय रही हैं।