मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI), अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की ओर से अदाणी ग्रुप (Adani Group) पर लगाए आरोपों की जांच कर रहा है। ब्लूमबर्ग ने मंगलवार 28 फरवरी को एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि SEBI दोनों पक्षों के लगाए आरोपों की जांच कर रहा है। हालांकि उसे अबतक इस मामले में कोई सबूत नहीं मिला है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, SEBI अदाणी ग्रुप की सूचीबद्ध कंपनियों के अनुपालन और उनके शेयरों में ट्रेडिंग के सभी पहलुओं की जांच कर रहा है।
