Get App

सेबी जेन स्ट्रीट के खिलाफ आपराधिक मुकदमा शुरू कर सकता है, हो सकती है 10 साल तक की जेल

SEBI के पास सेबी एक्ट के तहत किसी कंपनी या इंडिविजुअल के खिलाफ आपराधिक केस करने का अधिकार है। लेकिन, अब तक रेगुलेटर ने सिर्फ कुछ ही गंभीर मामलों में अपने इस अधिकार का इस्तेमाल किया है। यह साबित हो जाता है कि अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म ने मार्केट में मैनिपुलेशन किया तो उसके खिलाफ आपराधिक केस शुरू हो सकता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 6:25 PM
सेबी जेन स्ट्रीट के खिलाफ आपराधिक मुकदमा शुरू कर सकता है, हो सकती है 10 साल तक की जेल
अमेरिका में भी SEC और DoJ के तहत मार्केट मैनिपुलेशन को बहुत गंभीर मामला माना जाता है।

जेन स्ट्रीट ग्रुप की कंपनियों के खिलाफ आपराधिक मामला बन सकता है। दरअसल, जेन स्ट्रीट ग्रुप ने अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के साथ मिलकर इंडियन मार्केट में जिस ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल किया, उससे उसे तो फायदा हुआ, लेकिन कई दूसरे ट्रेडर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा। अब ऐसे कुछ ट्रेडर्स का मानना है कि जेन स्ट्रीट के खिलाफ आपराधिक मुकदमा होना चाहिए। कानून के जानकारों का कहना है कि सेबी के पास इसका अधिकार है। हालांकि, सेबी ने इस अधिकार का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया है।

सेबी के पास आपराधिक केस करने का पूरा अधिकार

SEBI के पास सेबी एक्ट के तहत किसी कंपनी या इंडिविजुअल के खिलाफ आपराधिक केस करने का अधिकार है। लेकिन, अब तक रेगुलेटर ने सिर्फ कुछ ही गंभीर मामलों में अपने इस अधिकार का इस्तेमाल किया है। केएस लीगल एंड एसोसिएट्स की मैनेजिंग पार्टनर सोनम चांदवानी ने कहा, "सेबी एक्ट, 1992 के सेक्शन 24 के तहत किसी व्यक्ति या एनटिटी के खिलाफ सेबी क्रिमिनल प्रॉसक्यूशन शुरू कर सकता है।"

25 लाख या 10 साल की जेल या दोनों सजा हो सकती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें