जेन स्ट्रीट ग्रुप की कंपनियों के खिलाफ आपराधिक मामला बन सकता है। दरअसल, जेन स्ट्रीट ग्रुप ने अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के साथ मिलकर इंडियन मार्केट में जिस ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल किया, उससे उसे तो फायदा हुआ, लेकिन कई दूसरे ट्रेडर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा। अब ऐसे कुछ ट्रेडर्स का मानना है कि जेन स्ट्रीट के खिलाफ आपराधिक मुकदमा होना चाहिए। कानून के जानकारों का कहना है कि सेबी के पास इसका अधिकार है। हालांकि, सेबी ने इस अधिकार का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया है।
