Get App

SEBI New Rule: SEBI के नए इंट्राडे डेरिवेटिव नियम आज 1 अक्टूबर से लागू, जानिए कैसे पड़ने वाला है असर

SEBI New Rule: SEBI ने आज यानी 1 अक्टूबर से इंट्राडे डेरिवेटिव ट्रेडिंग पर नई स्पष्ट पोजिशन लिमिट लागू कर दी है, जिससे किसी भी ट्रेडिंग संस्था की नेट पोजिशन 5,000 करोड़ और ग्रॉस पोजिशन 10,000 करोड़ से अधिक नहीं हो सकेगी। इस नियम के तहत दिन में कम से कम चार बार रैंडम मैसेज लेकर पोजिशन मॉनिटर की जाएगी ताकि बाजार में अनावश्यक उतार-चढ़ाव और जोखिम को रोका जा सके।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 9:43 AM
SEBI New Rule: SEBI के नए इंट्राडे डेरिवेटिव नियम आज 1 अक्टूबर से लागू, जानिए कैसे पड़ने वाला है असर

भारतीय सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) ने 1 अक्टूबर यानी आज से इंट्राडे ट्रेडिंग में नए नियम लागू कर दिए हैं, जिनका मकसद डेरिवेटिव मार्केट में अनावश्यक जोखिम और अत्यधिक उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करना है। अब हर ट्रेडिंग संस्था की निफ्टी और बैंक निफ्टी जैसे इक्विटी इंडेक्स डेरिवेटिव्स में इंट्राडे पोजिशन पर सीमाएं तय कर दी गई हैं।

नए नियमों के तहत, किसी भी एंटिटी की नेट इंट्राडे पोजिशन (फ्यूचर्स-इक्विवेलेंट बेसिस पर) की सीमा 5,000 करोड़ रुपये तक सीमित होगी, जबकि ग्रॉस इंट्राडे पोजिशन की अधिकतम सीमा 10,000 करोड़ रुपये रखी गई है। यह व्यवस्था प्रत्येक ट्रेडिंग संस्था के लिए लागू होगी और दिन के दौरान कम से कम चार रैंडम स्नैपशॉट लेकर निगरानी की जाएगी, जिसमें एक स्नैपशॉट दोपहर 2:45 से 3:30 बजे के बीच लेना अनिवार्य होगा, क्योंकि इस दौरान बाजार की गतिविधि अधिक होती है।

SEBI ने स्पष्ट किया है कि एक्सपायरी डे पर इन पोजिशन सीमाओं का उल्लंघन करने वाले ट्रेडर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें पेनाल्टी और अतिरिक्त सर्विलांस डिपॉजिट लगाना शामिल है। उल्लंघन की स्थिति में स्टॉक एक्सचेंज संबंधित संस्था के ट्रेडिंग पैटर्न की समीक्षा करेगा और स्पष्टीकरण मांगेगा।

इस कदम का उद्देश्य बाजार की स्थिरता बनाना, अत्यधिक सट्टेबाजी पर रोक लगाना और निवेशकों के हितों की रक्षा करना है। इससे बड़े ट्रेडर्स को अब रातों-रात बड़े सौदे करने में दिक्कत होगी, जिससे बाजार में वोलैटिलिटी कम होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें