SEBI news: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने वायदा बाजार पर अहम कंसलटेशन पेपर जारी किया है। सेबी चाहता है कि शेयर बार-बार वायदा बैन में ना आए। इसके लिए रेगुलेटर ने OI कैलकुलेशन का फॉर्मूला बदलने की वकालत की है। वायदा पर SEBI के इस कंसलटेशन पेपर में सिफारिश की गई है कि ओपन इंटरेस्ट कैलकुलेशन का तरीका बदला जाना चाहिए। अभी F&O में हर ट्रेडर के ओपन सौदे जोड़ते हैं। ऑप्शंस में नोशनल वैल्यु के हिसाब से OI (ओपन इंटरेस्ट) कैलकुलेट करते हैं। लेकिन अब फ्यूचर्स इक्विलेंट या डेल्टा बेस्ड OI कैलकुलेशन का प्रस्ताव है।