स्टॉक मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव होता है और एक्सपायरी के दिन तो इसमें और भी वोलैटेलिटी के आसार होते हैं। हालांकि इस शुक्रवार 8 सितंबर 2023 को जैसा उतार-चढ़ाव हुआ, उसे लेकर अब बाजार नियामक सेबी (SEBI) की जांच शुरू हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शुक्रवार को एक्सपायरी के दिन एक ट्रेडर के ऑर्डर के चलते 67000 के स्ट्राइक वाला सेंसेक्स के कॉल ऑप्शन (Sensex Call Option) का प्रीमियम करीब 5000 फीसदी उछल गया। यह उछाल सिर्फ कुछ सेकंडों में दिखी और कॉल प्रीमियम 4.30 रुपये 209.25 रुपये पर पहुंच गया। इसके कुछ ही देर बाद प्रीमियम नॉर्मल हो गया लेकिन सोशल मीडिया पर इसने बहस छेड़ दी और किसी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। इसे लेकर बाजार नियामक सेबी ने अब जांच शुरू कर दी है।