Get App

SEBI की यह रिपोर्ट आपको हैरान कर देगी, आखिर कैसे हो गया रिटेल ट्रेडर्स को F&O में 1 लाख करोड़ का लॉस?

SEBI: 7 जुलाई को SEBI ने जो रिपोर्ट पेश की है, वह Future & Options (F&O) के डेटा पर आधारित हैं। इसमें कहा गया है कि FY25 में एफएंडओ के रिटेल ट्रेडर्स को 1.06 लाख करोड़ रुपये का लॉस हुआ। यह FY24 के लॉस से 41 फीसदी ज्यादा है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 10:50 AM
SEBI की यह रिपोर्ट आपको हैरान कर देगी, आखिर कैसे हो गया रिटेल ट्रेडर्स को F&O में 1 लाख करोड़ का लॉस?
डेरिवेटिव्स सेगमेंट में पिछले 4 सालों में रिटेल ट्रेडर्स को कुल करीब 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।

सेबी ने एक ऐसी रिपोर्ट पेश की है, जो हैरान करती है। इसमें ऐसी कई बातें बताई गई हैं जिन पर यकीन करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। अगर आप शेयरों में ट्रेडिंग करते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी अहम है। रेगुलेटर की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) में रिटेल ट्रेडर्स को 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का लॉस हुआ। यह बहुत बड़ा अमाउंट है। सेबी ने पिछले साल भी ऐसी रिपोर्ट पेश की थी। उससे तुलना की जाए तो एफएंडओ में रिटेल इनवेस्टर्स का लॉस काफी बढ़ा है।

सिर्फ एक साल में 41 फीसदी बढ़ गया लॉस

7 जुलाई को SEBI ने जो रिपोर्ट पेश की है, वह Future & Options (F&O) के डेटा पर आधारित हैं। इसमें कहा गया है कि FY25 में एफएंडओ के रिटेल ट्रेडर्स को 1.06 लाख करोड़ रुपये का लॉस हुआ। यह FY24 के लॉस से 41 फीसदी ज्यादा है। FY24 में एफएंडओ में रिटेल ट्रेडर्स को 74,812 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इसका मतलब है कि सिर्फ एक साल में लॉस 41 फीसदी बढ़ा है। एफएंडओ सौदों में नुकसान का यह डेटा हैरान करता है। यह लॉस ऐसे रिटेल इनवेस्टर्स को हुआ है जो अपनी सेविंग्स के पैसे का इस्तेमाल ट्रेड्स के लिए करते हैं। कई रिटेल इनवेस्टर्स तो इसके लिए कर्ज तक लेते हैं।

हर इनवेस्टर्स का औसत लॉस 1 लाख रुपये से ज्यादा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें