सेबी ने एक ऐसी रिपोर्ट पेश की है, जो हैरान करती है। इसमें ऐसी कई बातें बताई गई हैं जिन पर यकीन करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। अगर आप शेयरों में ट्रेडिंग करते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी अहम है। रेगुलेटर की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) में रिटेल ट्रेडर्स को 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का लॉस हुआ। यह बहुत बड़ा अमाउंट है। सेबी ने पिछले साल भी ऐसी रिपोर्ट पेश की थी। उससे तुलना की जाए तो एफएंडओ में रिटेल इनवेस्टर्स का लॉस काफी बढ़ा है।
