Get App

F&O Expiry: मंगलवार या गुरुवार, चुन लें; डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की एक एक्सपायरी पर SEBI का शेयर बाजारों को निर्देश

मार्च की शुरुआत में SEBI ने एक कंसल्टेशन में प्रस्ताव दिया था कि एक्सचेंज में सभी F&O कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी समान रूप से मंगलवार या गुरुवार तक सीमित होनी चाहिए। इसके बाद NSE ने सभी सूचकांक और स्टॉक डेरिवेटिव्स के एक्सपायरी डे को गुरुवार से सोमवार करने की अपनी योजना को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया यह बदलाव 4 अप्रैल, 2025 से लागू होना था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 26, 2025 पर 10:18 PM
F&O Expiry: मंगलवार या गुरुवार, चुन लें; डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की एक एक्सपायरी पर SEBI का शेयर बाजारों को निर्देश
शेयर बाजार को अब किसी भी कॉन्ट्रैक्ट का एक्सपायरी या सेटलमेंट डे लॉन्च करने या उसमें बदलाव करने से पहले SEBI की मंजूरी लेनी होगी।

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने कहा है कि शेयर बाजारों में सभी इक्विटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी समान रूप से मंगलवार या गुरुवार तक ही सीमित होगी। इससे फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) के एक्सपायरी डे के बीच गैप को ऑप्टिमाइज करने में मदद मिलेगी और सप्ताह के पहले या अंतिम दिन को एक्सपायरी डे के तौर पर मार्क करने से बचा जा सकेगा। अभी F&O एक्सपायरी के लिए NSE ने गुरुवार और BSE ने मंगलवार का दिन चुन रखा है।

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने एक सर्कुलर में कहा कि शेयर बाजार को अब किसी भी कॉन्ट्रैक्ट का एक्सपायरी या सेटलमेंट डे लॉन्च करने या उसमें बदलाव करने से पहले SEBI की मंजूरी लेनी होगी। SEBI के मुताबिक, किसी कॉन्ट्रैक्ट के लिए बहुत ज्यादा एक्सपायरी डे होने से इससे जुड़ी हाइपरएक्टिविटी बढ़ सकती है, जिससे निवेशक सुरक्षा और बाजार स्थिरता खतरे में पड़ सकती है।

इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए किसी एक्सचेंज के सभी इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी समान रूप से मंगलवार या गुरुवार तक ही सीमित रहेगी। एक्सचेंज को इन दोनों दिनों में से चुने हुए किसी एक दिन पर एक वीकली बेंचमार्क इंडेक्स ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट की इजाजत जारी रहेगी।

यह बदलाव भी होगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें