कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने कहा है कि शेयर बाजारों में सभी इक्विटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी समान रूप से मंगलवार या गुरुवार तक ही सीमित होगी। इससे फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) के एक्सपायरी डे के बीच गैप को ऑप्टिमाइज करने में मदद मिलेगी और सप्ताह के पहले या अंतिम दिन को एक्सपायरी डे के तौर पर मार्क करने से बचा जा सकेगा। अभी F&O एक्सपायरी के लिए NSE ने गुरुवार और BSE ने मंगलवार का दिन चुन रखा है।