मार्केट रेगुलेटर SEBI ने इन्वेस्टर्स एजुकेशन का मुखौटा ओढ़कर दुकान चलाने वाले फिनफ्लुएंसर्स (finfluencers) पर गाज गिरा दी है। सेबी ने अपने नए सर्कुलर में कहा है कि इन्वेस्टर्स एजुकेशन का काम अलग है और शेयर रिकमंड करने का अलग। अब इन्फ्लुएंसर्स मार्केट एडुकेटर्स का मुखौटा ओढ़कर ब्रोकर्स के साथ करार नहीं पराएंगे। सेबी ने क्या इस फैसले के जरिये फिनफ्लुएंसर्स के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है और क्या इससे जेनुइन इन्वेस्टर्स एजुकेशन में लगे लोगों को बड़ी राहत मिली है । इन मुद्दों पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ रहे Stockedge के को-फाउंडर विवेक बजाज और कैपिटल माइंड के फाउंडर और CEO दीपक शेनॉय। इनकी राय जानने के पहले आइए SEBI की इस मुद्दे पर आज आई सफाई पर डाल लेते हैं एक नजर।
